गोंदिया में मालगाड़ी ने पैसेंजर ट्रेन को मारी टक्कर, तीन बोगी पटरी से उतरी; 50 यात्री घायल
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण यह हादसा हुआ।
हालांकि किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना मघ्य रात्रि के दौरान हुई। दरअसल गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी। तभी उसी पटरी पर आ रही दूसरी ट्रेन पीछे से आकर टकरा गई और हादसा हो गया। मालगाड़ी और यात्री ट्रेन में भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई।