मनोरंजन

इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने  व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 9458877900

इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा

होम|न्यूज़ |क्या चल रहा है?
इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा

फैसल
[email protected]
जुलाई 28, 2020 01:23 PM
इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा
ज़ी फ़ाइव में मूवीज़, शोज़, और बच्चों का कॉन्टेंट है.
ज़ी फ़ाइव (Zee5) ने एक नया सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. नाम— ज़ी फ़ाइव क्लब (Zee5 Club). क़ीमत— 365 रुपए सालाना. इस प्लान में मूवीज़, लाइव टीवी चैनल, और जी फ़ाइव के कॉन्टेंट के साथ-साथ ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के शो भी शामिल हैं.

ये नया प्लान ज़ी फ़ाइव के पुराने प्रीमीयम प्लान की तरह ही है, बस थोड़े से उलट फेर के साथ. ज़ी फ़ाइव का कहना है कि इसने ये सस्ता पैक इसलिए लॉन्च किया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा इंडियन ऑडियन्स तक विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को पहुंचाया जा सके.

क्या मिलेगा ज़ी फ़ाइव क्लब में?
ज़ी फ़ाइव क्लब पैक में दो स्क्रीन मिलेंगी, यानी एक वक़्त पर एक ही अकाउंट को दो जगह पर चलाया जा सकता है. टीवी पर पर प्रोग्राम आने से पहले ज़ी फ़ाइव पर आ जाएगा, 90 से ज्यादा चैनल लाइव चलेंगे, बच्चों के लिए अलग से कॉन्टेंट होगा, और ‘ज़िंदगी’ के शोज़ भी चलेंगे.

इसके अलावा कैच-अप टीवी का भी ऑप्शन रहेगा इस पैक में. यानी अगर कोई प्रोग्राम आपने लाइव टीवी पर मिस कर दिया तो उसको बाद में भी देख सकते हैं.
होम|न्यूज़ |क्या चल रहा है?
इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा

फैसल
[email protected]
जुलाई 28, 2020 01:23 PM
इस ऐप पर फिल्म-सीरीज़ देखने के लिए दिन का सिर्फ एक रुपया खर्च करना पड़ेगा
ज़ी फ़ाइव में मूवीज़, शोज़, और बच्चों का कॉन्टेंट है.
ज़ी फ़ाइव (Zee5) ने एक नया सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. नाम— ज़ी फ़ाइव क्लब (Zee5 Club). क़ीमत— 365 रुपए सालाना. इस प्लान में मूवीज़, लाइव टीवी चैनल, और जी फ़ाइव के कॉन्टेंट के साथ-साथ ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के शो भी शामिल हैं.

ये नया प्लान ज़ी फ़ाइव के पुराने प्रीमीयम प्लान की तरह ही है, बस थोड़े से उलट फेर के साथ. ज़ी फ़ाइव का कहना है कि इसने ये सस्ता पैक इसलिए लॉन्च किया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा इंडियन ऑडियन्स तक विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को पहुंचाया जा सके.

क्या मिलेगा ज़ी फ़ाइव क्लब में?
ज़ी फ़ाइव क्लब पैक में दो स्क्रीन मिलेंगी, यानी एक वक़्त पर एक ही अकाउंट को दो जगह पर चलाया जा सकता है. टीवी पर पर प्रोग्राम आने से पहले ज़ी फ़ाइव पर आ जाएगा, 90 से ज्यादा चैनल लाइव चलेंगे, बच्चों के लिए अलग से कॉन्टेंट होगा, और ‘ज़िंदगी’ के शोज़ भी चलेंगे.

इसके अलावा कैच-अप टीवी का भी ऑप्शन रहेगा इस पैक में. यानी अगर कोई प्रोग्राम आपने लाइव टीवी पर मिस कर दिया तो उसको बाद में भी देख सकते हैं.

Zee Five
ज़ी फ़ाइव प्रीमीयम पैक और ज़ी फ़ाइव क्लब में फ़र्क़.
हज़ार से ज़्यादा मूवीज़, ज़ी के पॉप्युलर टीवी शो, और कुछ चुनिंदा ज़ी फ़ाइव ओरिजिनल और ऑल्ट बालाजी के शो भी चलेंगे. रही बात विज्ञापन की, तो ज़ी फ़ाइव क्लब के सब्स्क्रिप्शन में विडियो ऐड नहीं चलेंगे. यानी कोई भी प्रोग्राम लगने पर बीच में ऐड-ब्रेक नहीं होगा.

ज़ी फ़ाइव प्रिमियम प्लान की क़ीमत 999 रुपए सालाना या 99 रुपए महीना है. ज़ाहिर सी बात है कि प्रिमियम प्लान के कम्पैरिसन में ज़ी फ़ाइव क्लब में थोड़े कट लगाए गए हैं. ज़ी फ़ाइव के प्रिमियम प्लान में पांच स्क्रीन मिलती हैं, मूवीज़ कहीं ज़्यादा हैं, किसी भी तरह का ऐड नहीं है, सारे ज़ी फ़ाइव ओरिजिनल शो, और सारे ऑल्ट बालाजी शो भी शामिल हैं.l

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram