अंतरराष्ट्रीय

चीन को एक बड़ा झटका और मिला

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

  एक नजर विज्ञापन की ओर
R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)
BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI ME

Rs traders जहां आपकोmobile

की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.

address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, आज शॉप बंद है और कल भी लेकिन परसो अर्थात मंडे को इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.

UBON  RAP MAFIA WITH BRAIDED THREAD CABLE UB-920 MAGENTIC EARPHONE

*Bomb is all yours now * 🔥🔥🔥

UBON UB-920 RAP MAFIA MINDSET IS WHAT SEPARATES THE BEST FROM  THE REST *Rap mafia is here to rule 🔥🔥🔥*
_BOOK YOUR STOCK NOW_ 👏👏

UBON I HAVE A JOKE ON HEADPHONES, BUT ITS TOO LOUD

UBON I HAVE A JOKE ON MASK, BUT ITS SUFFOCATING FOR YOU

READ THIS NEWS

आईपीएल स्पांसर से चीनी वीवो एक साल के लिए बाहर

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीरवार को उसके साथ हुए करार को सस्पेंड कर दिया। बोर्ड की ओर से एक लाइन का बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
वीवो ने 2018 में 2190 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील हासिल की थी। यह करार 2022 में खत्म होना था। इस डील के तहत वीवो बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपए देती है। अब बीसीसीआई नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी करेगा। आईपीएल और वीवो के बीच अगले साल 2021 से 2023 तक के लिए नया करार हो सकता है।
इस साल कोरोना के चलते संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वीवो पर विवाद शुरू हो गया था। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समेत कई संगठन आईपीएल का बायकॉट करने की बात कर रहे थे। बता दें कि देश में स्मार्ट फोन बाज़ार में चीनी कंपनियों का एक तरह से कब्जा है।
संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था, ‘‘जब से पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, तब से देशभर में चीन और उनकी कंपनियों के खिलाफ विरोध चल रहा है। ऐसे में आईपीएल के ऑर्गनाइजर्स ने चीनी कंपनी को स्पॉन्सर बना दिया। यह दिखाता है कि उनकी भावनाएं सही नहीं हैं। अगर जल्द ही करार को खत्म नहीं किया गया, तो हमारे पास आईपीएल का बायकॉट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
बीसीसीआई ने मंगलवार को कहा था, ‘वीवो और बीसीसीआई अधिकारी (बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह) के बीच बातचीत हुई है। पूरी संभावना है कि वीवो एक साल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप से हट जाए।’