अहमदाबाद : भारत का प्रमुख मीडिया समूह जागरण न्यू मीडिया गुजरात राज्य में अपने डिजिटल फुटप्रिंट का विस्तार करने जा रहा है। गुजराती जागरण डॉट कॉम आज लॉन्च होगा। इसका शुभारंभ अहमदाबाद में शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के हाथों होगा। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सामाजिक न्याय मंत्री प्रदीप परमार व श्रम मंत्री बृजेश मेरजा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
गुजराती जागरण डॉट कॉम का उद्देश्य दुनिया भर में फैले गुजराती पाठकों तक जागरण समूह की विश्वसनीय और समाधान पत्रकारिता लाना है। यह पहल जागरण के विशाल समाचार नेटवर्क, जागरण प्राइम से तथ्यात्मक और खोजी रिपोर्ट और विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक स्टोरीज तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करती है। वेबसाइट गुजरात के विभिन्न शहरों से स्थानीय खबरें, राजनीति, शेयर बाजार, खेल, ज्योतिष, जीवन शैली और स्वास्थ्य विषयों को कवर करेगी।
हिंदी पट्टी में पाठकों का विश्वास जीतने के बाद, जागरण न्यू मीडिया अब गुजराती में प्रवेश कर रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से बोली जाने वाली गुजराती भाषा में लॉन्च हो रही वेबसाइट गुजराती जागरण डॉट कॉम गुजरात समेत दुनिया भर में फैले गुजराती समुदाय को रियल टाइम समाचार और जानकारी प्रदान करेगी।
उपयोगकर्ताओं को एक ही स्थान पर सभी स्थानीय और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित प्रासंगिक व विश्वसनीय जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं, यूजर्स को एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, वर्ल्ड, स्टॉक मार्केट, बिजनेस, लाइफस्टाइल, फूड, धर्म और ज्योतिष समेत विभिन्न विषयों पर एक्सक्लूसिव जानकारी पढ़ने को मिलेगी।