राज्य

हमीरपुर पहुंची बीएस-6 बसों की पहली खेप, सीएम कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना :HRTC

हमीरपुर/कमल बख्शी

हिमाचल पथ परिवहन निगम में नई बसों का इंतजार खत्म होने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सात जून को हमीरपुर से 16 नई बीएस-6 बसों की पहली खेप को हरी झंडी देकर डिवीजनों को रवाना करेंगें। नई बसों में आठ एसी बसें और आठ नॉन एसी बसें भेजी गई हैं। निगम के चारों डिवीजनों को चार-चार बसें पहली खेप में दी जा रही हैं। उसके बाद बाकि बसों को भी डिवीजनों में भेजा जाएगा, ताकि निगम के जो डिपो बसों की कमी से जूझ रहे हैं, उन्हें थोड़ी राहत मिल सके। बता दें कि हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगते राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बडू के खेल मैदान में बीएस-6 की 16 नई बसें पहुंच गई हैं। इन्हें सात जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर से हरी झंडी देकर निगम के चारों डिवीजनों को रवाना करेंगे।

प्रदेश के हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला डिवीजनों को चार-चार बसें पहली खेप के तौर पर भेजी जाएंगीं। इनमें दो एसी व दो नॉन एसी बसें प्रत्येक डिवीजन को दी जाएंगी। उसके बाद बसों को डिपुओं में भेजा जाएगा। गौर हो कि प्रदेश में 195 नई बसें खरीदी जा रही हैं। इनमें से 70 के करीब बसें नालागढ़ डिपो में अब तक पहुंच चुकी हैं, जहां पर बसों की इंस्पेक्शन की जा रही है। उसके बाद ही इन बसों को प्रदेश के अलग-अलग डिपुओं को भेजा जाएगा। यह पहला मौका है कि निगम की नई बसों को रेल के जरिए अंबाला तक पहुंचाया गया है। उसके बाद बसों को नालागढ़ डिपो ले जाया जा रहा है। निगम के डिपो कई वर्षों से नई बसों का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि हर डिपो में दर्जनों बसें बुक वैल्यू की लिमिट क्रॉस कर चुकी हैं। यही कारण है कि आए दिन निगम की बसें जगह-जगह खराब हो रही हैं या फिर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इससे यात्री भी परेशान हो रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram