राष्ट्रीय

‘बिटकॉइन घोटाले’ की जांच के लिए क्या अमेरिका की एफबीआई आई है: कांग्रेस

Has US FBI come to investigate 'Bitcoin scam': Congress

नयी दिल्ली| कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पूछा कि भारत में कथित “बिटकॉइन घोटाले” की जांच करने के लिए क्या अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) एजेंसी आई है।
कांग्रेस ने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस घोटाले को छुपाने का प्रयास किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कथित “बिटकॉइन घोटाले” की परतें अंततः खुल रही हैं।
उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और मुख्यमंत्री (बसवराज) बोम्मई को जवाब देना चाहिए कि क्या भारत के सबसे बड़े बिटकॉइन घोटाले को कर्नाटक भाजपा द्वारा छुपाये जाने की पड़ताल के लिए अमेरिका की एफबीआई आई है? अगर ऐसा है तो इसका ब्योरा जारी किया जाए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram