Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

रायपुर में एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौत, CM भूपेश बघेल ने जताया शोक

Helicopter crash at the airport in Raipur

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे टेस्टिंग के दौरान छत्तीसगढ़ शासन का हेलीकाप्टर लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। माना एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर क्रैश की यह पहली घटना है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टेस्टिंग के दौरान हेलीकाप्टर पर सीनियर पायलट एपी श्रीवास्तव और को-पायलट गोपालकृष्ण पांडा सवार थे। रात करीब नौ बजे लैंडिंग के दौरान जोरदार धमाके के साथ हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सीआइएसएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और भीतर फंसे पायलट और को-पायलट को किसी तरह बाहर निकाला।
हादसे में हेलीकाप्टर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें बचाव अभियान चलाकर तुरंत ही इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत पर शोक जताया है।
एपी श्रीवास्तव और गोपालकृष्ण पांडा गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें फौरन रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत पर शोक जताया है।
सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि, रायपुर में हवाई अड्डे पर एक राजकीय हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव का निधन हो गया। ईश्वर उनके परिवारजनों को शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी दुर्घटना में मारे गए पायलटों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।