क्राइम

हैलो, मैं सब इंस्पेक्टर बोल रहा हूं.. 10 हजार भेज दो मामला रफादफा हो जाएगा, कानपुर के ठग का दिलचस्प कारनामा

कानपुर। मैं सब इंस्पेक्टर बाबूपुरवा बोल रहा हूं… विजय शर्मा के माता-पिता का एक्सीडेंट हो गया है। 10 हजार रुपये भेज दो मामला रफादफा हो जाएगा। फोन पर ये बातें साइबर ठग ने मथुरा में सीओ रिफाइनरी आफिस में तैनात हेड कांस्टेबल से कही और झांसा देकर सात हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने आनलाइन मुकदमा दर्ज कराया।
एक्सीडेंट होने की बात कहकर मांगे दस हजार
टीपी नगर चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि एटा निवासी सीओ रिफाइनरी आफिस में तैनात राजेंद्र सिंह के साले संतोष सिंह का ट्रक है। 22 अप्रैल को संतोष के पास मोबाइल पर फोन काॅल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं सब इंस्पेक्टर बाबूपुरवा बोल रहा हूं। तुम्हारी गाड़ी से विजय शर्मा के माता-पिता का एक्सीडेंट हो गया है।10 हजार भेजकर घायलों की मदद कर दो, वरना मुकदमा दर्ज होगा।
इस पर संतोष ने जीजा राजेंद्र को मामले की जानकारी दी। राजेंद्र ने भी फोन करने वाले से बात की तो उसने फिर वही बात दोहराई। इस पर राजेंद्र ने कहा कि उनके पास सात हजार रुपये ही हैं और उन्होंने रकम उसके बताए खाते में भेज दी।
पुलिस पर लगाया 20 हजार रुपये मांगने का आरोप
बाद में ठगी का पता चला तो राजेंद्र ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस सेल से ठग का पता निकलवाया, जो ढकनापुरवा का निकला। नसीम नाम के व्यक्ति ने उसी दिन उस खाते से रुपये निकाले थे। दो दिन बाद बाबूपुरवा पुलिस नसीम के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram