हिमाचल में 1 नवंबर से स्कूल-कॉलेज होंगे बंद:कोरोना चेन तोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेज फिर से बंद करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने इस बारे में देर शाम अधिसूचना जारी की, जिसके मुताबिक 1 नवंबर से 6 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद 7 नवंबर को छुट्टी है, 8 नवंबर को सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर रिव्यू बैठक करेगी और आगामी निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग के आदेशों में कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों में 6 दिन का फेस्टिवल ब्रेक दिया जा रहा है। ऐसे में सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज, सभी सरकारी स्कूल समेत वह सभी प्राइवेट स्कूल जो कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, वे 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे। सरकार के इस फैसले से स्कूल में कोरोना संक्रमण की बनती जा रही चेन को भी तोड़ने में मदद मिलेगी।
प्रदेश में पिछले कुछ दिन पहले स्कूल खुले हैं। तब से लेकर अभी तक 500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में लगातार सरकार और स्वास्थ्य विभाग समेत शिक्षा विभाग चिंता में था। कांगड़ा में एक स्कूली बच्ची की संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि फेस्टिवल सीजन को लेकर 2 या 3 दिन की छुट्टियां होती है, लेकिन इस बार इन छुट्टियों को बढ़ा दिया गया। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
पहले की तरह वैकल्पिक दिनों पर बच्चों को बुलाने पर भी होगी चर्चा
पिछले महीने प्रदेश सरकार ने स्कूल खोले थे। उस समय वैकल्पिक तौर पर बच्चों को स्कूल बुलाया गया। यानी कि हफ्ते के पहले दिन 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। जबकि अंतिम के 3 दिन 9वीं और 11वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। ऐसे में स्कूलों में भीड़ भी कम हो लग रही थी और मामले भी कम ही आए। लेकिन जैसे ही सरकार ने पूरी तरीके से स्कूलों को खोला, उसके बाद एकाएक ही संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए।