
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले एक महीने से लगातार भारी बारिश होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, जिस वजह से अब तक प्रदेश सरकार को ना जाने कितने करोड़ों का नुकसान हुआ है, साथ ही कई लोगों की भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाने की वजह से जान भी गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बीते शुक्रवार तक प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी था. इस बीच फिर से येलो अलर्ट का जारी हो जाना चिंता का कारण है.
6 जिलों में हुआ है येलो अलर्ट जारी
चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और किन्नौर कुछ दिनों में येलो अलर्ट के साथ बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. शिमला में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा साथ ही लोगों को नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है. बता दे की बीते सप्ताह से लगातार प्रदेश में बारिश होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है जिस वजह से जगह जगह भूस्खलन चट्टानों का धड़कना बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है, साथ ही अब तक कई लोगों की इन प्राकृतिक आपदाओं में जान भी जा चुकी हैं.
आने वाले सप्ताह में भी रह सकता है मौसम खराब
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 5 अगस्त तक मौसम खराब होने की संभावना है. बता दें कि शुक्रवार को डलहौजी में 27, चंबा 4, मनाली 3 और मंडी-शिमला में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.