स्पेशल

आईपीएल की इकाई रोहाना कला ने अपना पिराई सत्र दिनांक 15: 11: 2019 प्रारंभ होकर दिनांक 30 मार्च 2020 रात्रि 8:00 बजे सत्र का समापन विधि विधान से मिठाई बांटकर किया गया

इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबन्धक श्री लोकेश कुमार व श्री नरेश मलिक, श्री भगत सिंह, श्री विकाश चौधरी, श्री आर0के0 तिवारी, श्रीए0के चतुर्वेदी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपिस्थत रहे। श्री लोकेश ने बताया कि इस सत्र में मिल ने अभूतपूर्व 33.67 लाख कुन्तल गन्ने की पिराई की जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 लाख कुन्तल अधिक गन्ने की पिराई हुई हैं। श्री लोकेश जी ने क्षेत्र के समस्त किसानों का सत्र को सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। समस्त क्षेत्र के किसान भी प्रसन्न है कि उनका गन्ना पुर्ण रूप से समाप्त हो जाने के बाद ही मिल बंद हुईं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram