राष्ट्रीय

1.30 रुपये महंगा हो गया petrol

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

जय दुर्गे डिपो हमारे यहां दूध दही पनीर मावा क्रीम मक्खन सोया चाप ही CORN आदि सभी समान उचित रेट पर मिलता है विवाह व अन्य उत्सवों के लिए ऑर्डर बुक किए जाते हैं proprietor Vijay अरोरा phn nom. 9997339816Amul the real icecream

Read this news

दस दिनों में 1.30 रुपये महंगा हो गया है पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्ट

नई दिल्ली : पेट्रोल के दामों पर जरा नजर दौड़ाने की जरूरत है. पिछले दस दिनों के भीतर पेट्रोल के दामों में 1.30 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. मंगलवार को एक बार फिर तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल के दामों में इजाफा कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.73 रुपये हो गया. हालांकि डीजल की कीमतों (Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 81.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 84.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 83.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है.

इस तरह SMS से चेक कर सकते हैं रेट्स – पेट्रोल डीजल का रोज का रेट SMS से भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian oil) के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

हर दिन जारी होते हैं नए भाव – तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट हर दिन सुबह 6 बजे जारी करती हैं. इसी टाइम से नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.