राष्ट्रीय

सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि, PM मोदी समेत कई नेताओं ने किया नमन

 

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

आई जन्माष्टमी स्पेशल में   शाकुंभरी रतन केंद्र में  में ठाकुरजी को सजाएं में l

 

Read this news

नईदिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा कि सुषमा स्वराज दुनिया के मंच पर भारत की मजबूत आवाज़ थीं. सिर्फ पीएम ही नहीं कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी सुषमा स्वराज को याद किया.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुषमा जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको नमन. उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा था. उन्होंने देश की सेवा की और दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज़ बनीं. पीएम मोदी ने इसी के साथ सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई स्पीच भी साझा की.सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी ट्वीट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की. साथ ही उन्होंने लिखा कि मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ति के रूप में हो, हे कृष्ण मेरी माँ का ख्याल रखना!उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुझे आज भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुषमा जी को गए हुए एक साल हो गया है. वो मेरी बहन थीं, जो हर रक्षा बंधन को मुझे राखी बांधने आती थीं. बता दें कि रक्षा बंधन के मौके पर भी उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की याद में ट्वीट किया था.

 

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, रविशंकर प्रसाद, बाबुल सुप्रियो ने भी इस मौके पर सुषमा स्वराज को याद किया. इसके अलावा कई देशों के राजदूत, प्रतिनिधियों की ओर से सुषमा को श्रद्धांजलि दी गई.गौरतलब है कि पिछले साल जब संसद में अनुच्छेद 370 को हटाया गया और भारतीय जनता पार्टी जश्न ही मना रही थी. तभी शाम को सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, 67 साल की उम्र में 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. खराब तबीयत के कारण ही सुषमा स्वराज ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, यही कारण रहा कि वो सरकार का हिस्सा भी नहीं बनी थीं.