divyaprabhat के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल ग्रुप से अभी जुड़े9458877900
एक नजर विज्ञापन की ओर
UBON की एक वीडियो किया फिर धमाका
Rs traders जहां आपको मोबाइल की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी
address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, आज शॉप बंद है और कल भी लेकिन परसो अर्थात मंडे को इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile
कुछ और प्रोडक्ट पर नजर डालेंगे
UBON CRUZO SERIES EARPHONE
UBON BLAST SERIES EARPHONE
UBON PERFUME SERIES CHAMP EARPHONE WITH HIFI SOUND
पढ़िए पूरी खबर
हेलमेट को लेकर कहासुनी हुई तो पुलिसवाले ने बाइक सवार के सिर में चाभी घोंप दी
उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला. यहां इंद्रा चौक, रुद्रपुर में एक आदमी बाइक से जा रहा था. बिना हेलमेट. रास्ते में पुलिसवाले मिले. कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिसवाले ने बाइक की चाभी निकालकर बाइक सवार के माथे में घुसा दी.उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले को लेकर बताया है कि तीन पुलिसवाले (एक दरोगा और दो कांस्टेबल) को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच बाजपुर सीओ कर रही हैं.
घटना के बाद थाने के पास भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव भी किया. इसको लेकर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए दिलीप सिंह ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें.
हेलमेट को लेकर कहासुनी हुई तो पुलिसवाले ने बाइक सवार के सिर में चाभी घोंप दी
हेलमेट को लेकर कहासुनी हुई तो पुलिसवाले ने बाइक सवार के सिर में चाभी घोंप दी
फोटो में शख्स के माथे पर चाभी लटकी हुई दिख रही है. फोटो- ट्विटर, वीडियो स्क्रीनग्रैब
उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला. यहां इंद्रा चौक, रुद्रपुर में एक आदमी बाइक से जा रहा था. बिना हेलमेट. रास्ते में पुलिसवाले मिले. कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिसवाले ने बाइक की चाभी निकालकर बाइक सवार के माथे में घुसा दी.
एनडीटीवी से जुड़े पत्रकार कमाल खान का यह विडियो ट्वीट देखिए.
नोट: अगर आपको हिंसक वीडियो या तस्वीरों से दिक्कत होती है, तो इसे कतई न देखें.
उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले को लेकर बताया है कि तीन पुलिसवाले (एक दरोगा और दो कांस्टेबल) को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच बाजपुर सीओ कर रही हैं.
घटना के बाद थाने के पास भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव भी किया. इसको लेकर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए दिलीप सिंह ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें.
उधमसिंह नगर पुलिस ने जानकारी दी है कि बाइक सवार का इलाज़ कराया गया है और वह स्वस्थ है.
स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) को हटाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की क्रूर तस्वीरें आज तक कभी नहीं आई.
मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफ़ी गुस्सा है. लोग सोशल मीडिया पर भी उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ़ लिख रहे हैं. लोग संबंधित पुलिसवालों के खिलाफ़ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं.