Sunday, November 24, 2024

राज्य

बस अब 16 अगस्त तक रहेगा लॉक डाउन

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

बिहार में कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक लागू रहेगा लॉकडाउन

बिहार ने लगातार दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है. यह 16 अगस्त तक लागू रहेगा. (सांकेतिक फोटो)

बिहार में लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बिहार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. दरअसल, केंद्र सरकार ने एक अगस्त से अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं. कुछ चीजों की छूट दी थी. कंटेनमेंट एरिया के बाहर के लिए. हालांकि इसमें कहा गया था कि राज्य कुछ मामलों में अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं.

 

बिहार ने राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल, ब्लॉक और नगरपालिका क्षेत्रों में 1 से 16 अगस्त तक अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ चीजों पर सख्ती जारी रहेगी.thelallantop

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

होम|न्यूज़ |क्या चल रहा है?

बिहार में कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक लागू रहेगा लॉकडाउन

 

डेविड

[email protected]

जुलाई 30, 2020 09:42 PM

बिहार में कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक लागू रहेगा लॉकडाउन

बिहार ने लगातार दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है. यह 16 अगस्त तक लागू रहेगा. (सांकेतिक फोटो)

बिहार में लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बिहार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. दरअसल, केंद्र सरकार ने एक अगस्त से अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं. कुछ चीजों की छूट दी थी. कंटेनमेंट एरिया के बाहर के लिए. हालांकि इसमें कहा गया था कि राज्य कुछ मामलों में अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं.

 

बिहार ने राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल, ब्लॉक और नगरपालिका क्षेत्रों में 1 से 16 अगस्त तक अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ चीजों पर सख्ती जारी रहेगी.

 

 

अधिसूचना के मुताबिक-

 

# राज्य में शॉपिंग मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे. रेस्टोरेंट, ढाबा खुले रहेंगे, लेकिन होम डिलिवरी और टेकअवे की ही परमिशन होगी.

 

# दुकानें और बाजार खुले रहेंगे. लेकिन उनके खुलने का समय और बाकी चीजें जिला प्रशासन तय करेगा.

 

# रात 10 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. केंद्र ने नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया था.

 

# सरकारी-निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी को आने की मंजूरी है.

 

# परिवहन विभाग की बसें नहीं चलेंगी. हालांकि केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, अन्य वाहनों के आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

 

# धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. भीड़ जुटाने की परमिशन नहीं है.

 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 जुलाई को बिहार में कुल 2082 नए मरीज मिले हैं. इनमें 1445 मामले 29 जुलाई की जांच के हैं. अन्य 637 मामले पहले की जांच के हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 48 हजार के पार चला गया है.