दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इसी नंबर पर मैसेज करें 94588 77990 दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर और कम कीमत में
राजू जाट प्लाजा, नई मंडी मुजफ्फरनगर
नई मंडी की सबसे प्रतिष्ठित दुकान Raju chat Plaza आइए दुकान पर और मजेदार खानों का लुफ्त उठाइए साफ-सफाई का भी रखा है पूर्ण तरह से ध्यान एक ही कॉल में ऑर्डर बुक करें और घर बैठे मंगाए खाने पीने का सामान हमारे यहां चार्ट, राज कचोरी, दही भल्ला पाव भाजी, गोलगप्पे एवं चीला यह सामान मंगाने के लिए केवल एक ही कॉल करें और घर बैठे तुरंत पाएं मजेदार खाना जो आपकी taste ko कर देगा बरकरार अभी कॉल करें8979442208
Anjum Ara IPS: मजाज लखनवी का एक शेर है- तेरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन, तू इस आंचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था। इस लाजवाब शेर में जो पैगाम है उस पर अमल कर खुद को साबित किया आजमगढ़ के छोटे से गांव कुम्हरिया की बेटी ने। इनका नाम है अंजुम आरा। अंजुम आरा देश की दूसरी मुस्लिम महिला आईपीएस हैं। इससे पहले मुंबई की रहने वाली गुजरात कैडर की सारा रिज़वी पहली मुस्लिम महिला आइपीएस बनी थीं।
अंजुम आरा के पिता अयूब शेख जूनियर इंजीनियर थे। 1992 से 2006 तक उनकी पोस्टिंग सहारनपुर जिले में रही। यहीं सहारनपुर से ही अंजुन ने हाई स्कूल औऱ इंटर की परीक्षा पास की।
माता-पिता का सपना था कि बेटी आईएएस अफसर बने। अंजुम आरा ने भी इस सपने को अपना बना लिया और तैयारी में जुट गईं। अंजुम बीटेक करते हुए यूपीएससी की तैयारी करती रहीं। साल 2011 में दूसरे प्रयास में ही अंजुम आरा को सफलता प्राप्त हुई।
अंजुम आरा ने आईपीएस में जाना चुना। उनकी पहली पोस्टिंग मणिपुर के इम्फाल में हुई। उसके बाद उनका तबादला हिमाचल प्रदेश हो गया।
हिमाचल के सोलन की वह एसपी भी रहीं। एसपी सोलन रहते हुए अंजुम आरा के काम को काफी सराहा गया।
अंजुम ने यूनुस खान से शादी रचाई है। यूनुस आईएएस अफसर हैं। यूनुस भी हिमाचल में ही पोस्टेड हैं
सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए पंजाब के तरनतारन के नायब सूबेदार परमजीत के बेटी खुशदीप कौर को आईएएस अधिकारी युनूस और अजुंम आरा ने गोद लिया है।
अंजुम आरा और यूनुस खान के इस कदम ने लोगों का दिल जीत लिया था। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इनकी जमकर तारीफ हुई थी। अंजुम आरा और यूनुस को पहले से एक बेटा भी है।