दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इसी नंबर पर मैसेज करें 94588 77990 दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर और कम कीमत में
एक ही कॉल में विज्ञापन बुक कराएं और कम कीमत में दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं तुरंत संपर्क करें 94588 7700
आपने बहुत से होटल देखे होंगे। इन होटल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां कभी कभी ऐसा करती हैं जो हम सोच भी नहीं सकते। ऐसी ही एक कंपनी एयरबर्न ने एक अनोखा होटल बनाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
साउथ बोइस आयडाहो में करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है लेकिन दरअसल ये आलू नहीं है। आलू जैसा दिखने वाला ये स्ट्रक्चर दरअसल सीमेंट, कंक्रीट और स्टील से बना एक छोटा सा होटल है जिसका नाम बिग आयडाहो पोटेटो होटल रखा गया है। इस आलू होटल के भीतर जाने पर आपको पता चलेगा कि इसके भीतर दो लोगों के रुकने की सभी व्यवस्थाएं हैं जिनमें बेड, सोफे, टॉयलेट, आदि शामिल हैं
दरअसल अमरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे अमेरिका में जाना जाता है। यहां की जलवायु आलू की खेती के लिए बेहद अनुकूल है और यहां पैदा होने वाले आलू की गुणवत्ता भी अन्य क्षेत्रों के आलू के मुकाबले अच्छी होती है।
शायद यही कारण है कि एयरबर्न ने आलू की आकृति को अपने इस होटल के लिए चुना। वैसे इस होटल में ठहरना सस्ता बिलकुल नहीं है। इसका एक दिन का किराया 200 है। लेकिन लाइफ में कुछ अलग हटकर चाहने वालों के लिए शायद ये बिलकुल भी ज्यादा नहीं है।