वायरल न्यूज़

Kia Motors पहली बार अपनी कार पर दे रही है डिस्काउंट, दो लाख रुपये तक की छूट के साथ कम EMI का ऑफर

एक नजर विज्ञापन की ओर

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवार

मिलिए हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से

Read tthis news

Kia Motors पहली बार अपनी कार पर दे रही है डिस्काउंट, दो लाख रुपये तक की छूट के साथ कम EMI का ऑफर

किआ मोटर्स अभी तक देश में दो कारें पेश कर चुकी है और तीसरी कार सोनेट की लॉन्चिंग 18 सितंबर को है। लेकिन कंपनी ने अभी तक अपनी किसी भी कार पर डिस्काउंट ऑफर नहीं किया है। लेकिन फेस्टिव सीजन को देखखते हुए किआ अपनी प्रीमियम एमपीवी कार पर जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि इस कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था।3828 कार्निवल बिकीं
दरअसल किआ मोंटर्स अपनी प्रीमियम एमपीवी कार किओ कार्निवल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। किआ सेल्टोस के बाद यह किआ की दूसरी गाड़ी थी। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी की शुरुआत में ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली और पहले ही दिन कंपनी ने 1400 से ज्यादा कार्निवल की बुकिंग भी की। लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्निवल की बिक्री पर गहरा असर पड़ा और बाकी ऑटो कंपनियों की तरह इसकी भी बिक्री प्रभावित हुई। जनवरी में कार्निवल की 450, फरवरी में 1620, मार्च में 1117, अप्रैल में 0, मई में 50, जून में 161, जुलाई में 232 और अगस्त में 198 कार्निवल की बिक्री हुई। कंपनी ने इस दौरान 3828 कार्निवल कारें बेची हैं।क्या है छूट
वहीं कंपनी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए किआ कार्निवल पर 2.1 लाख रुपये तक की छूट और फायदे दे रही है। इस ऑफर में 46 हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट, 80 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 48 हजार रुपये की कीमत वाला 3-साल तक अनलिमिटेड किमी मेंटेनेंस पैकेज के अलावा प्रेस्टीज और प्रीमियम वेरियंट के साथ 36 हजार रुपये की कीमत वाला रिअर सीट एंटरटेनमेंट यूनिट दे रही है