राष्ट्रीय

बीएसएफ का जवान ड्रग तस्करी में गिरफ्तार

  दिव्य प्रभात के पोर्टल से जुड़े और  तुरंत अभी मैसेज करें9458877900″ दिव्य प्रभात के पोर्टल में लगवाए विज्ञापन और अपने व्यवसाय को पहुंचाए आसमान की  और वह भी बिल्कुल  कम कीमत मेंl

राजू chat प्लाजा, नई मंडी मुजफ्फरनगर
नई मंडी की सबसे प्रतिष्ठित दुकान Raju chat Plaza आइए दुकान पर और मजेदार खानों का लुफ्त उठाइए साफ-सफाई का भी रखा है पूर्ण तरह से ध्यान एक ही कॉल में ऑर्डर बुक करें और घर बैठे मंगाए खाने पीने का सामान हमारे यहां चार्ट, राज कचोरी, दही भल्ला पाव भाजी, गोलगप्पे एवं चीला यह सामान मंगाने के लिए केवल एक ही कॉल करें और घर बैठे तुरंत पाएं मजेदार खाना जो आपकी taste ko कर देगा बरकरार अभी कॉल करें ऑर्डर करें केवल स्विगी और जोमैटो पर🌹

 

पंजाब पुलिस ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ड्रग तस्करी के मामले में हुई है। मीडिया रिपोर्ट में जवान पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला बताया गया है। आरोपी जवान जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात था।
अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि गिरफ्तार जवान के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। हालांकि जवान के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। आरोपी के पास से 80 कारतूस, एक पिस्तौल, 12 बोर के दो कारतूस और दो मैगजीन के साथ तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगती 3,300 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की रक्षा में तैनात है।
फिलहाल, जवान के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पंजाब पुलिस जवान से पूछताछ कर रहे हैं कि वह ड्रग तस्करी किसके लिए कर रहा था और इतने हत्यारों के साथ वह कहां जा रहा था। बता दें कि पंजाब से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार ड्रग तस्करी के कई मामले सामने आते रहे हैं और सबसे ज्यादा पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग तस्करी का कारोबार चलता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram