Tuesday, October 15, 2024

राज्य

ओवैसी करता है अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के कागजात के लिए हेरा फेरी

ADD.

mde

Showroom में जाए जरूर एक बार जहां आपको मिलेगी होम थिएटर की रेंज बेमिसाल हर कंपनी के होम थिएटर उपलब्ध है आईए एक नजर डालें

तो आइए एक बार कृष्णा एजेंसी के शोरूम में और अपने हर मनपसंद होम थिएटर की रेंज को देखें

dav
dav
dav
dav
dav

RRead news

अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के कागजात बनाने के लिए उपयोग होते थे AIMIM विधायकों के लेटर हेड

मुंबई पुलिस ने साकीनाका क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 2 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह दोनों व्यक्ति फर्जी दस्तावेज बनाकर मुंबई में रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं । पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के मालेगांव इलाके से एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है। उंसके घर की तलाशी में पुलिस को 155 आधार कार्ड, 34 पासपोर्ट, 28 पैनकार्ड, 8 राशन कार्ड, 187 बैंक और पोस्टल डिपार्टमेंट की पासबुक, 19 रबर स्टैम्प और 29 स्कूल छोडने के नकली लीविंग सर्टिकफिकेट मिले हैं।

एमआईएम विधायकों के लेटर हेड भी मिले

 

इस तलाशी अभियान में पुलिस को ओवैसी की पार्टी एमआईएम के 2 विधायकों के लेटर हेड भी मिले हैं। पुलिस को शक है की इन लेटर हेड की मदद से बांग्लादेश से आने वाले लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए जाते हैं। इन विधायकों के नाम मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल और शेख आसिफ शेख रसीद हैं। इसके अलावा 5 अन्य विधायकों के लेटर हेड भी मिलने की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। हालांकि उनके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। फिलहाल सवाल है कि ये लेटर हेड नकली है या फिर असली यह जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा। अगर जांच में यह लेटर हेड असली पाए गए तो एमआईएम के इन विधायकों की मुश्किलें बढ सकती हैं।