सडक पर बेतहाशा भागते जा रहे थे 7 से 11 साल के मासूम बच्चो को जब पुलिस ने रोका तो बोले- “उस चीन को मारने जा रहे जिसने हमारे सिपाहियों को मारा है”.. आप बीच से हट जाओ”
दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने केेेेे लिए तुरंत अभी मैसेज करें 9458877900
भले ही देश के अन्दर छिपे कुछ स्लीपर सेल और विदेश पसंदों को जमीनी हकीकत अभी हाल के घटनाक्रम में न दिख रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वामपंथ का पोषक चीन इतनी बड़ी गलती कर चुका है जो उसको आने वाली कई पीढियों में चुकाना होगा. इसका जीवंत प्रमाण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जिसने भी देखा वो एक बार तो हैरान हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी आँखों में आंसू आ गये और मन के अन्दर से ये आवाज निकली कि निश्चित तौर पर हमारा भारत आने वाले समय में सुरक्षित और वर्तमान से भी जयदा मजबूत स्थिति में होगा… अलीगढ़ से गया है दुनिया को एक बड़ा संदेश.
ये पूरा मामला अलीगढ़ का है जहाँ पुलिस की एक गश्ती गाडी को सडक पर कुछ बच्चे दौड़ते दिखाई दिए. वो बेतहाशा एक ही दिशा में भागे जा रहे थे. उनके हाव भाव से पुलिस ने जान लिया कि ये सभी काफी गुस्से में हैं और किसी ख़ास सोच और उद्देश्य से भागे जा रहे हैं. उन बच्चो के शरीर पर बनियान और हाफ पेंट थी. कुछ ने तो चप्पलें भी नहीं पहनी थी और शायद किसी की जेब में एक पैसे भी नहीं थे. पुलिस ने इन बच्चो को देख कर वाहन से इनका पीछा किया और रोका तो पहले वो कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हुए और खुद को जाने देने की बात कह कर पुलिस वालों से हट जाने को कहते रहे.
जब पुलिस वाले उनके नाम और पते पूछने लगे तो वो बताने से इंकार कर दिए. आख़िरकार जब पुलिसकर्मी उनकी राह से नहीं हटे तो उन्होंने गुस्से में कहा कि – “उनके देश के सिपाहियों को चीन ने मारा है और वो सब एक साथ चीन को मारने के लिए जा रहे हैं और तब ही लौट कर आयेंगे जब वो चीन को मार लेंगे”.. इतना सुन कर वहां मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गये और आस पास खड़े लोगों की आंखो में आंसू आ गये. पुलिसकर्मियों ने उनको बातों में उलझाए रखा और जैसे तैसे उनके परिजनों का पता निकाल कर उनके घर पर सूचना दी. उन बच्चो के परिवार वाले आये तो वो भी भावुक हो गये और अपने बच्चो को अपने साथ घर ले गये.. इन हालातो को देख कर जिसने भी सोचा वो यही बोल पड़ा कि यकीनन चीन ने बहुत बड़ी गलती कर दी है जिसका फल उसको अब कई पीढियो तक भुगतना पड़ेगा.. ये बच्चे देश के अन्दर चीन और पाकिस्तान परस्त कुछ गद्दारों को भी एक बहुत बड़ी शिक्षा दे गये हैं.l