राष्ट्रीय

Paytm 1,000 लोगों को दे रही जॉब, इन क्षेत्रों में हो रही भर्तियां

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओर

कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालेंगे सिद्धबली में जाकर खुद भी खाएं और अपने मेहमानों को भी खिलाएं और और अपना मान बढ़ाएं

समोसा एक बार जरूर खाएं गरमा गरम और अपने दोस्तों को भी खिलाएं और घर बैठे ऑर्डर करके भी मंगा सकते हैं सिद्धबली का समोसा

Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष. होम डिलीवरी के लिए के एक कॉल में आर्डर मंगाए lekin minimum order kam se kam 250 se upar Hona chahie. घर बैठे सिद्धबली के साथ मिठाई मंगाए और अपने जी को ललचाए

Read this news

नई दिल्ली, पीटीआइ। पेटीएम अगले कुछ महीनों में विभिन्न भूमिकाओं में 1,000 से अधिक लोगों को काम पर रख सकती है। पेटीएम देश भर में वित्तीय और धन प्रबंधन सेवाओं जैसे क्षेत्रों सहित अपने परिचालन का विस्तार करना चाहती है ये भर्ती संबंधी प्रक्रिया उसी का हिस्सा है। पेटीएम ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।पेटीएम ने एक बयान में कहा कि वह 1,000 इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, वित्तीय विश्लेषकों को तकनीक और गैर-तकनीकी भूमिकाओं के लिए अन्य पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी वित्तीय और धन प्रबंधन सेवाओं के लिए तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रही है इसलिए उसने भर्ती में तेजी लाइ है।उसने कहा, पेटीएम और उसके समूह व्यवसाय जैसे कि उधार, बीमा, धन प्रबंधन और ऑफलाइन भुगतान परिचालन का विस्तार कर रहे हैं, जिससे अधिक तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों को लाने की आवश्यकता होगी।बयान में कहा गया कि टीम विस्तार अपनी विकास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए नए वित्तीय सेवाओं और टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने में एक आवश्यक भूमिका निभाएगा।टेक और नॉन-टेक के अलावा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में अपने परिचालन के लिए पदों को भरने के लिए और वरिष्ठ नेतृत्व को बढ़ाने के लिए पेटीएम उपाध्यक्ष की भूमिकाओं में 50 से अधिक वरिष्ठ-स्तर के अधिकारियों को भी ला रहा है।अप्रैल में कंपनी ने 500 से अधिक लोगों को नौकरी देने की योजना की घोषणा की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या पेटीएम ने वह प्रक्रिया पूरी कर ली है, कंपनी ने कहा कि उसने पिछले चार महीनों के दौरान 700 कर्मचारियों को काम पर रखा है।