अगर ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे देश में लागू हुई तो 2030 तक हमारा देश दिवालिया हो जाएगा, कांग्रेस को देश की नहीं पड़ी – सीएम मनोहर लाल खट्टर
Pb
Haryana News: कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम खट्टर ने बताया कि हमने 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सेशन बुलाने को मंजूरी दे दी है।
Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार (2 फरवरी) को चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय में कैबिनेट के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मुझे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला जिसमें केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाती है तो देश 2030 तक दिवालिया हो जाएगा।
OPS: लागू कर दिया तो 2023 तक देश दिवालिया हो जाएगा
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए वीडियो में सीएम मनोहर लाल खट्टर को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ”देखिए कल ही मेरे पास एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया है। उस व्हाट्सएप में एक केंद्र के अधिकारी ने लिखा था, उनका नाम भूल रहा हूं पर उसमें साफ तौर पर लिखा है कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2023 तक देश दिवालिया हो जाएगा। बिना संसद के इसको कोई लागू कर नहीं सकता है। यहां तक कि राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया है कि हम इसको नहीं कर सकते।”
Manmohan Singh का 2006 का बयान
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा, ”घोषणा तो पॉलिटिकल घोषणा होती है। आपको मनमोहन सिंह का 2006 का संसद का बयान सुनना चाहिए। मनमोहन सिंह ने उस वक्त इस विषय को लाया था। आप उनको एक इकोनॉमिक्स्ट तो अच्छा मानते थे ना, प्रधानमंत्री वो जैसे थे सो थे लेकिन इकोनॉमिक्स्ट अच्छे थे वो। उस नाते उनका स्टेटमेंट है कि आगे बढ़ते हुए सिस्टम में जितने लोगों को हमें कर्मचारी बनाना है उसकी वजह से एक दबाव बढ़ता है। पहले सैलरी बढ़ती है, सैलरी की वजह से पेंशन बढ़ती है और उस पेंशन की वजह से आगे चलकर हम सारे काम रोककर इसी चक्कर में रह जाएंगे।”
20 फरवरी 2023 से आयोजित होगा हरियाणा विधानसभा का Budget Session
वहीं, दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी 2023 से आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। 20 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी। सीएम खट्टर ने बताया कि सत्र का संचालन कब तक होगा, यह बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में तय किया जाएगा। बजट 23 फरवरी को पेश किया जाएगा। दूसरा सत्र 16 मार्च से शुरू किया जाएगा।