Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

‘घर में सांप पालोगे तो तुम्हें भी काटेगा’… जब जयशंकर ने हिना रब्बानी को दिलाई हिलेरी क्लिंटन के बयान की याद

यूनाइटेड नेशंस। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच, चैलेंज एंड वे फारवर्ड’ की अध्यक्षता करते हुए जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद का समकालीन केंद्र अभी भी सक्रिय है।
पाकिस्तान को याद दिलाई हिलेरी क्लिंटन के बयान की याद
बीते 24 घंटे में जयशंकर ने दो बार पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान को हिलेरी क्लिंटन के बयान की भी याद दिलाई। हिलेरी ने कहा था कि सांप उन्हें भी काटता है जो इसे अपने घरों में पालते हैं। जयशंकर का ये बयान पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार की प्रतिक्रिया के बाद आया है।
हिना रब्बानी खार ने भारत पर लगाए थे आरोप
दरअसल, हाल ही में हिना रब्बानी खार ने आतंकवाद को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। इसको लेकर पीटीआई द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट पढ़ी कि मंत्री खार ने क्या कहा। एक दशक से भी ज्यादा पुरानी ये बात मुझे याद है। तब हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान दौरे पर थीं और हिना रब्बानी खार मंत्री थीं।’
सांप पालोगे, तो काटेगा ही- जयशंकर
जयशंकर ने कहा, ‘हिलेरी अक्टूबर 2011 में पाकिस्तान गई थीं। हिलेरी ने तब हिना रब्बानी खार से कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप उनसे सिर्फ पड़ोसी को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें पालने वालों को भी वोट काट लेता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में माहिर नहीं है। आप देखिए वहां क्या हो रहा है।’