Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

इमरान खान ने फिर किया पाकिस्तानी सेना का अपमान, मरियम और बिलावल ने की निंदा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गठबंधन नेताओं, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान का पाकिस्तानी सेना के बारे में ‘अपमानजनक’ बयान की निंदा की।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल ने पीटीआई अध्यक्ष से पाकिस्तानी सेना पर सवाल उठाने से बचने का आग्रह करते हुए कहा, ‘इमरान खान ने बार-बार देश, उसकी अर्थव्यवस्था, राजनीति और सामाजिक एकता को लेकर बिना मतलब के कई बार सवाल उठाए हैं।’
फैसलाबाद में एक सार्वजनिक रैली में, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने स्वयं के एक सेना प्रमुख की नियुक्ति के लिए चुनावों में देरी कर रही है और अगर कोई ‘देशभक्त सेना प्रमुख आते हैं, वह मौजूदा शासकों को नहीं बख्शेंगे।’
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जबसे इमरान खान ने यह टिप्पणी की है तब से उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है।
इमरान खान के बयान पर टिप्पणी करते हुए बिलावल ने कहा, ‘वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना और विभिन्न संस्थानों के सदस्यों के लिए देशभक्ति और देशद्रोही के प्रमाण पत्र सौंपना इस अराजकतावादी की पहचान रही है।’
इस बीच, मरियम ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को ‘डबल-डीलर’ कहते हुए कहा कि पाकिस्तान कभी भी सदमे से नहीं उबरेगा यदि उसे (इमरान खान) को डबल-डीलर घोषित नहीं किया जाता है और न्यायपालिका सहित सभी हितधारकों द्वारा डबल-डीलर के रूप में पेश नहीं किया जाता है।’
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, इमरान खान के साथ ‘राजनीतिक नेता की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह नहीं हैं। उन्हें पाकिस्तान को बर्बाद करने और देश को दुख और निराशा में डालने के लिए वित्त पोषित किया गया है,’ उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की स्थिरता, अर्थव्यवस्था, समाज, मीडिया और सेना पर भी हमला कर रहे हैं।