गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर युवतियों ने किया डांस, बोनट पर काटा केक; फिल्मी गाने पर जमकर झूमीं
गाजियाबाद। एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन के आयोजन करने पर हो रही लगातार कार्रवाई से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। एलीवेटेड रोड पर कौशांबी थाना क्षेत्र में कार खड़ी कर दो युवतियों व एक युवक द्वारा सड़क पर डांस किया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
युवक व दोनों युवतियों का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर एफआइआर दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
दिल्ली का है कार का नंबर
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो राजनगर एक्सटेंशन से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाली तरफ का है। इसमें दो युवतियों ने कार खड़ी कर उसपर केक रखा हुआ है। दोनों एक दूसरे के गले मिलकर डांस कर रही हैं तो कभी कार के बोनट पर लेट रही हैं। कार का नंबर दिल्ली का है।
वहीं एक युवक भी युवती के साथ डांस कर रहा है। बारी-बारी से एक दूसरे का वीडियो बनाया जा रहा है। कार की लाइट जली हुई हैं और तेज आवाज में गाने बज रहे हैं। कौशांबी थाना प्रभारी कौशांबी थाना प्रभात दीक्षित का कहना है कि खोड़ा के विकास श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर कार बरामद की गई है। कार को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।