दिव्य प्रभात ब्यूरो—नई दिल्ली
लोकार्पण के साथ ही संसद भवन की नई बिल्डिंग काफी ज्यादा चर्चा में है। नए संसद भवन में लगी तमाम चीजों को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। इसमें से एक है नई बिल्डिंग की दीवार पर बना एक म्यूरल। इस म्यूरल पर अखंड भारत की परिकल्पना उकेरी गई है जो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बहुत से लोगों का कहना है कि यह आरएसएस के सांस्कृतिक परिकल्पना के आधार पर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसमें बने म्यूरल में पुराने भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा इस पर उत्तरापथ का भी जिक्र है, जो ssचीन दौर में एक कॉरिडोर था। यह कॉरिडोर बल्ख बुखारा तक जाता था, यानी ईरान से लगता था। इसी उत्तरापथ के दायरे में सिंध, खैबर पख्तूनख्वा आदि आते हैं।