Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीयराजनीति

भारत मदद के रूप में श्रीलंका को 3.8 अरब डॉलर देने के प्रति प्रतिबद्ध : जयशंकर

तिरुवनंतपुरम| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए 3.8 अरब अमेरिकी डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पड़ोस पहले’ नीति के तहत सरकार देश के पड़ोसियों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करने और उनकी मदद करने के लिए विशेष प्रयास करती है।
मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमने श्रीलंका को ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ दिया है, जिसके कारण पिछले कई महीनों से भारत से आवश्यक वस्तुएं उनके पास जा रही हैं।
हमने उन्हें ईंधन की खरीद के लिए भी ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ दिया है। फिलहाल, हमारा ध्यान संकट से उबरने में उनकी मदद करने पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस साल केवल हमने उनकी मदद के लिए उन्हें लगभग 3.8 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है। हम उनके सबसे बड़े समर्थक रहे हैं।
यह एक कारण है कि जिसकी मदद से वे स्थिति को और खराब होने से रोकने में सक्षम रहे हैं।’’ ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ (एलओसी) एक पूर्व निर्धारित उधारी सीमा है और उधारकर्ता अपनी आवश्यकतानुसार तब तक धन ले सकता है, जब तक कि वह उधार की पहले से तय अधिकतम सीमा तक न पहुंच जाए।
जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार हमेशा से श्रीलंका का समर्थन करती रही है और वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे अपने पड़ोसी देश की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रही है। जयशंकर ने श्रीलंका की मौजूदा स्थिति के परिणामस्वरूप शरणार्थी संकट की आशंका से भी इनकार किया।