खेल

भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, हार्दिक ने खेली ऑलराउंडर पारी

दुबई। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है क्योंकि साल 2018 में खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी थी। ऐसे में एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ लगातार यह तीसरी हार है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में पाकिस्तान अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने टीम को बाबर आजम के तौर पर पहली सफलता दिलाई। भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर काफी सनसनीखेज रहा जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के पक्ष में डीआरएस के दो फैसले गए। इसके बाद तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्रीज में टिकने का मौका ही नहीं दिया।
गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम खम
भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर के अपने स्पैल में 26 रन देकर 4 कीमती विकेट चटकाए। एक बार ऐसा मौका भी आया जब महसूस हो रहा था कि भुवनेश्वर कुमार हैट्रिक ले सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 3 सफलताएं मिली। जिसमें मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह का विकेट शामिल है। वहीं अर्शदीप ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट चटकाया।
भारत को लगे शुरुआती झटके
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नवाज को आसान सा कैच थमा बैठे। वहीं विराट कोहली को शुरुआत में ही जीवनदान मिला। इसके बाद वो लय में नजर आए लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के कुछ वक्त बाद वो भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram