राज्य

सिंगापुर से भारत पैसा भेजना होगा और आसान, UPI-पेनाउ से जुड़े 13 नए बैंक, देखिए लिस्ट

मुंबई

प्रवासी भारतीयों के लिए सिंगापुर से पैसा भेजना अब और आसान हो जाएगा। राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने रिमिटेंस नेटवर्क ‘यूपीआई-पेनाउ’ से 13 और बैंकों को जोड़ा है। एपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट््स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि नए बैंकों के माध्यम से सीमा पार भुगतान 17 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। सिंगापुर से भारत और भारत से सिंगापुर पैसा भेजने के लिए अब लोगों के पास ज्यादा विकल्प होंगे। जिन बैंकों को रिमिटेंस नेटवर्क से जोड़ा गया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक शामिल हैं।

इनके अलावा छह बैंक – एक्सिस बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और भारतीय स्टेट बैंक – पहले से ‘यूपीआई-पेनाउ’ से जुड़े हैं। इस प्रकार अब प्रवासी भारतीय 19 बैंकों के माध्यम से अपने देश में परिवार के पास पैसे भेज सकते हैं। सिंगापुर से इन 19 बैंकों में से किसी में भी संचालित बैंक खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं। साथ ही केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, करूर वैश्य बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और स्टेट बैंक के माध्यम से भारत से ङ्क्षसगापुर पैसे भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Response