राष्ट्रीय

भारत कभी बंटेगा नहीं, आगे बढ़ेगा, भागवत का बड़ा बयान; कहा, हम कभी बंट गए थे, लेकिन हम वह भी मिला लेंगे

इंदौर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत तमाम भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए विकास के पथ पर दिनोंदिन आगे बढ़ता जा रहा है। इंदौर में एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने इशारों ही इशारों में ब्रिटेन (यूके) को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि हम आगे बढ़ेंगे। हम नहीं बंटेगे। हम कभी बंट गए थे, लेकिन हम वह भी मिला लेंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कभी ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि ब्रिटिश शासन समाप्त होने यानी ब्रितानी शासन से आजादी मिलने के बाद भी तुम (भारत) टिक नहीं सकोगे और बंट जाओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने उन्हें गलत साबित कर दिया। मोहन भागवत ने मौजूदा सूरत-ए-हाल का संकेत देते हुए इशारों ही इशारों में ब्रिटेन को आईना दिखाया।

टेकऑफ से पहले रोकी इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को पायलट ने टेकऑफ से पहले अचानक रोक दिया। फ्लाइट रनवे पर दौड़ चुकी थी, आखिरी वक्त पर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन को टेकऑफ के लिए थ्रस्ट यानी प्रेशर नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में पायलट ने विमान को रोकने का फैसला किया। विमान (6-ई-2111) में सपा प्रमुख अखिलेश की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। अचानक विमान रुकने से यात्री सहम गए। हालांकि, बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram