खेल

भारत की बल्लेबाजी शुरू, साउथ अफ्रीका ने जीता टास

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब से कुछ देर बार पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें पहला मैच जीतकर बढ़त बनाने का इरादा लेकर उतरेंगी। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए थे।
भारत की बल्लेबाजी, इशान और रितुराज की ओपनिंग
टास हारने के बाद भारत की तरफ से ओपनिंग करने इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत के लिए तेज शुरुआत की।
टास जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टास जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम के अहम खिलाड़ी एडम मारक्रम इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। उनको कोरोना टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है। भारतीय टीम की तरफ से इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। दिनेश कार्तिक को लंबे समय बात प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।