Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्‍तान में भारत की नई कूटनीतिक पहल से चित हुए विरोधी देश

नई दिल्‍ली। तालिबान के कब्‍जे के बाद भारतीय दल अफगानिस्‍तान की धरती पर पहुंचा है। भारतीय दल ने तालिबान हुकूमत से कई मुद्दों पर बातचीत की है। काबुल पहुंचे भारतीय दल पर चीन और पाकिस्‍तान की पैनी नजर है। आखिर भारतीय दल की इस यात्रा के क्‍या निहितार्थ है। चीन और पाकिस्‍तान को भारतीय दल की यात्रा क्‍यों अखर रही है। चीन और पाकिस्‍तान को बड़ी चिंता क्‍या है। क्‍या भारत और तालिबान के साथ कूटनीतिक रिश्‍ते शुरू हो रहे हैं। इन तमाम मसलों पर क्‍या है विशेषज्ञों की राय।
1- विदेश मामलों के जानकार प्रो हर्ष वी पंत का कहना है कि पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान में तालिबान हुकूमत का हिमायती रहा है। अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्‍तान से वापसी के बाद तालिबान के समर्थन में वह खुलकर सामने आया था। पाकिस्‍तान की मंशा जरूर रही होगी कि वह वहां सक्रिय आंतवादियों के रुख को कश्‍मीर घाटी की ओर मोड़ सके। हालांकि, तालिबान ने काबुल में सत्‍ता ग्रहण करने के बाद साफ कर दिया था कि वह अपनी धरती का इस्‍तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं करेगा। तालिबान का यह स्‍टैंड पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका था। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद भारत ने अपने दूतावास के सभी कर्मियों को वापस बुला कर यह संकेत दिया था कि अफगानिस्‍तान में वह लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन करता है।
2- उन्‍होंने कहा कि चीन और पाकिस्‍तान तालिबान हुकूमत को भारत के खिलाफ इस्‍तेमाल करना चाह रहे थे। शुरुआत में पाकिस्‍तान सरकार ने इसके लिए प्रयास भी किए, लेकिन तालिबान ने अपने स्‍टैंड को साफ कर दिया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने भारत को कई बार अपने संबंधों को सामान्‍य बनाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी, लेकिन भारत अपने स्‍टैंड पर कायम था। हालांकि, भारत यह जानता है कि उसने अफगानिस्‍तान के विकास कार्यों में लाखों करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। उसको अपने निवेश की चिंता थी।
3- उन्‍होंने कहा कि तालिबान के सत्ता ग्रहण करने से पहले भारत पर्दे के पीछे से उसके संपर्क में रहा है। हालांकि अब भारत सीधे अफगानिस्तान में एंट्री कर रहा है। भारत ने इसे मानवीय सहायता से जुड़ी मुलाकात बताया है, लेकिन पाकिस्तान और चीन भारत के इस रुख से चौकन्ना हो गए हैं। पाकिस्तान अपने आप को हमेशा अफगानिस्तान का मददगार दिखाने में लगा रहा है, लेकिन असल में मदद हमेशा भारत ने की है। खाने के लिए गेहूं, दवाई की मदद भारत ने की है। वहीं पाकिस्तान ने उसे घटिया क्वालिटी का गेहूं दिया।
4- भारत के विरोधी चीन और पाकिस्‍तान तालिबान हुकूमत पर अपनी पकड़ बनाने में लगे रहे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को जब भारतीय दल तालिबान के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचा तो चीनी राजदूत डिंग यिनां ने तालिबान के उपविदेश मंत्री शेर मोहम्‍मद अब्‍बास से मुलाकात की थी। इस घटना को चीन की चिंता के रूप में देखा जाना चाहिए। भारतीय दल के काबुल पहुंचते ही चीन कैसे सक्रिय हो गया।
5- प्रो पंत ने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से निकलने के बाद अब अगर चीन और पाकिस्तान तालिबान के करीब हो जाते हैं तो इसका सबसे बड़ा नुकसान भारत को ही होगा। तालिबान के जरिए पाकिस्तान भारत में आतंकवाद बढ़ा सकता है, तो वहीं चीन आर्थिक मोर्चे पर भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। पुराने तलिबान के साथ भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है, लेकिन नया तालिबान लगातार इस बात को कहता रहा है कि वह भारत के खिलाफ अपनी जमीन को इस्तेमाल नहीं होने देगा। इसके साथ ही तालिबान 2.0 ने कहा है कि वह कश्मीर जिहाद को समर्थन नहीं देगा।
कतर और रूस में आमने-सामने तालिबान और भारत
भारतीय प्रतिनिधियों की पहले कतर और अब रूस में तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकतें हो चुकी है। पर्दे के पीछे संवाद की कुछ खिड़कियां भी खुली रखी गईं हैं । बताया जाता है कि सरकार अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के कामकाज न्यूनतम स्टाफ के साथ शुरू करने पर भी विचार कर रही है। इसके लिए एक सिक्योरिटी आडिट भी गत दिनों करवाया गया था। भारतीय राजनयिक टीम का अफगानिस्तान दौरा हाल ही में 27 मई को तजाकिस्तान में हुई शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के बाद सामने आया है। अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद से वह भारत से बेहतर संबंध चाहता है। अब अफगानिस्तान तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगा। इतना ही नहीं तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने फिर कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को तैयार है। भारत को तालिबान से वार्ता शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए और हाल के दिनों में तालिबान और भारत के बीच पर्दे के पीछे कई स्तर पर बातचीत हुई है। तालिबान भारत जैसे देश को अफगानिस्तान से बाहर नहीं रखना चाहता है और यही कारण है कि तालिबान ने लगातार ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भारत से बेहतर संबंध चाहता है।