Friday, November 15, 2024

अंतरराष्ट्रीय

भारत दौरे से पहले इजरायली पीएम बेनेट हुए कोविड-19 पाजिटिव

Israeli PM Bennett turns Kovid-19 positive before India tour

यरुशलम। भारत दौरे से ठीक पहले इजरायल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट कोविड-19 की चपेट में आ गए। उनका टेस्ट पाजिटिव पाया गया है। 50 वर्षीय बेनेट का तीन से पांच अप्रैल तक भारत दौरा निर्धारित है, लेकिन कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी यह यात्रा प्रभावित होगी या नहीं। पिछले हफ्ते नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर तीन से पांच अप्रैल तक बेनेट की भारत यात्रा की घोषणा की थी। विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री के रूप में पीएम बेनेट की यह पहली भारत यात्रा होती। दोनों नेताओं ने पिछले साल नवंबर में ग्लासगो में COP 26 के हाशिये पर मुलाकात की थी, जबकि अगस्त 2021 में टेलीफोन पर बातचीत की।
इजरायल प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट कार्यालय ने कहा
पीएम बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर से काम जारी रखेंगे।’ इससे पहले बेनेट ने हाडेरा में आतंकी हमले वाली जगह पर बैठक में भाग लिया। यहां रविवार रात हुए हमले में दो इजरायली सीमा पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। आधिकारिक रूप से जारी फोटो में प्रधानमंत्री मास्क में नजर आए जबकि रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में बेनेट ने मास्क नहीं पहना था।पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री बेनेट के साथ हाडेरा में हुई बैठक में शामिल हुए पुलिस प्रमुख कोबी शाब्तै भी जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि वैश्विक महामारी कोना वायरस का इजरायल में कहर बरप रहा है, जिसमें ओमिक्रोन बीए .2 स्ट्रेन के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शोध जारी है।