Sunday, November 24, 2024

राज्य

हिमाचल की बेटी को 22 साल की उम्र में मिला साढ़े 42

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl एक नजर विज्ञापन की ओर

mde

जय दुर्गे डिपो हमारे यहां दूध दही पनीर मावा क्रीम मक्खन सोया चाप ही CORN आदि सभी समान उचित रेट पर मिलता है विवाह व अन्य उत्सवों के लिए ऑर्डर बुक किए जाते हैं proprietor Vijay अरोरा phn nom. 9997339816

Amul the real icecream

KWALITY WALL ICECREAM ITS DELICIOUS

Read this news

हिमाचल की बेटी को 22 साल की उम्र में मिला साढ़े 42 लाख का पैकेज, घर से करेंगी काम

हिमाचल की बेटी को अमेरिका की कंपनी में साढ़े 42 लाख वेतन का सालाना पैकेज मिला है। जिला कुल्लू के जिया की रहने वाली 22 साल की सन्या ढींगरा की इस उपलब्धि से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। सन्या को अमेरिका की एडोब कंपनी ने नौकरी दी है। सन्या ढींगरा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की है। पिता सतीश ढींगरा ने बताया कि उनकी बेटी ने 17 अगस्त को ऑनलाइन कार्यभार संभाला है और नोएडा में अमेरिकी कंपनी में सेवाएं देंगी। अपनी डिग्री के दौरान फरवरी माह में एनआइटी हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू हुए थे। इसके बाद जुलाई माह में उनको कंपनी की ओर से ज्वाइनिंग लेटर मिला है तथा घर से ही उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग दी है।

कोरोना के कारण अभी वह घर से ही अपना काम करेंगी और उसके बाद नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय में ज्वाइनिंग देंगी। संध्या के पिता सतीश ढींगरा जो बहुतकनीकी संस्‍थान कुल्लू में एचओडी हैं। उन्‍होंने बताया उनकी बेटी अपने बैच में से एकमात्र लड़की है जिसे यह पैकेज मिला है। संध्या ने साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कहीं आगे हैं। उन्होंने कहा उनकी बेटी ने जिला व प्रदेश सहित उनका सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है।