स्पेशल

जेईई मेन जुलाई सेशन के फाइनल आंसर-की जारी, नतीजे कुछ ही देर में होंगे घोषित

नई दिल्ली। जेईई मेन जुलाई सेशन में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दो चरणों में आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2022 यानि जेईई मेन 2022 के 25 से 30 जुलाई तक आयोजित दूसरे चरण के फाइनल आंसर-की जारी कर दिए हैं। एजेंसी द्वारा पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए जेईई मेन जुलाई 2022 फाइनल आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर आज यानि 7 अगस्त 2022 को एक्टिव किया गया। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2022 फाइनल आंसर-की 2022 डाउनलोड लिंक
ऐसे में जबकि एनटीए ने जुलाई सेशन के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दिए हैं, माना जा रहा है कि एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2022 को भी आज यानि रविवार, 7 अगस्त 2022 को किसी भी समय जारी किया जा सकता है। एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए लिंक को परीक्षा वेबसाइट पर एक्टिव करेगा, जिस पर क्लिक करके परीक्षार्थी जेईई मेन 2022 रिजल्ट पेज पर जा सकेंगे। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड या जन्म-तिथि आदि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद कैंडीडेट्स अपना जेईई मेन जुलाई 2022 रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2022 के साथ-साथ दोनो चरणों (जून और जुलाई) में उम्मीदवारों के मार्क्स के नॉर्मलाइजेशन के बाद रैंक भी जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रैंक कार्ड परीक्षा वेबसाइट पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरी तरफ, जेईई मेन 2022 में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आइआइटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण आज, 7 अगस्त से शुरू हो गए हैं।