Friday, November 22, 2024

वायरल न्यूज़

अब रेस्टोरेंट में बाथरूम यूज करने पर देने होंगे ₹25 रुपए

Pb

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इन दिनों एक बिल की रसीद की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें रेस्टोरेंट में खाना खाने के अलावा बाथरूम यूज करने पर बिल पे करने के बारे में लिखा गया है.

बदलते युग में जमाना भी बदल रहा है. आज के समय कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती और अगर मिल भी रही है, तो समझ लीजिए की जल्दी ही इसके भी दाम लग जाएंगे. इसके अंदाजा आप हाल ही वायरल इस ट्वीट को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें रेस्टोरेंट में खाना तो खाना, बाथरूम यूज करने पर अच्छा-खासा बिल पे करना पड़ सकता है. यूं तो आपने अभी तक रास्ते में बने सुलभ शौचालय का बाथरूम यूज करने पर ही पैसे दिए होंगे, लेकिन हाल ही में वायरल इस बिल को देखकर आप बदलते समय का अंदाजा लगा सकते हैं.

अब ऐसा समय भी आ चुका है, जब रेस्टोरेंट में खाना खाने के अलावा बाथरूम यूज करने पर भी आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल, यह मामला ग्वाटेमाला के एक कैफे का बताया जा रहा है, जहां के ला एस्क्विना कॉफी शॉप (La Esquina Coffee Shop) में एक ग्राहक को वाशरूम यूज करने के पैसे देने पड़ गए. इतना ही नहीं, कॉफी शॉप ने बकायदा बिल में इस बात का जिक्र किया भी किया था. बताया जा रहा है कि बिल देखने के बाद कस्टमर के होश ही उड़ गए.

बताया जा रहा है कि नेल्सी कॉर्डोवा नाम की कस्टमर ने रेस्टोरेंट में बाथरूम यूज करने के बाद इस बिल को पे किया था, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. नेल्सी कॉर्डोवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बिल की रसीद को साझा किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इस रेस्तरां की आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस तरीके को सही ठहराया

ट्विटर पर वायरल इस बिल की रसीद को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने रेस्तरां में हवा के लिए शुल्क नहीं लिया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं इस रेस्टोरेंट में जा चुका हूं. मुझे कहना होगा कि अंदर बहुत खाली था, मुझे अब समझ में आया कि आखिर वह जगह क्यों खाली थी.’ वहीं मामला पब्लिक होता देख कैफे ने जवाब दिया है कि, ‘हमें उस घटना के लिए खेद है, यह एक बहुत ही गंभीर व अनैच्छिक त्रुटि थी, जिसे हमारे सिस्टम में पहले ही ठीक कर दिया गया है.’