Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़

कार के फ्रंट ग्लास पर भांप जमने से रहते हैं परेशान, तो अपनाएं ये ट्रिक

लखनऊ. ठंड का मौसम आ गया है ठंड के मौसम में कार से घूंमने का अपना मजा है लेकिन इस मौके पर कार के फ्रंटग्लास (विंडशील्ड) पर जमने वाली भांप सफर के सारे मजे को खराब कर देती है। ठंड के मौसे में कोहरे की समस्या के साथ-साथ कार के फ्रंट शीशे पर भाप जमने की समस्या काफी आम है। इस समस्या से गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत होती है। अब जब ठंड का मौसम शुरू हो गया है तो हम आपको इस समस्या से निजात के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप शीशे पर जमने वाली भाग से निजात पा सकते हैं।गाड़ी में अत्यधिक भांप जमने की स्थिति में एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट खासतौर पर भांप की समस्या से निजात दिलाने के लिए ही बनाया जाता है। इन प्रोडक्ट को कपड़े की सहायता से विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। विंडस्क्रीन पर लगने के बाद यह अपना काम शुरू कर देते हैं और फ्रंटग्लास पर भांप नहीं जमती है।विन्डो एडजस्टमेंट करेंअगर आप सफर कर रहे हैं और इस दौरान आपकी विंडस्क्रीन पर भांप जम रही है तो इस भांप को खत्म करने के लिए एस आसान तरीका अपनाया जा सकता है गाड़ी के विन्डो ग्लास को एडजस्ट कर के भांप की समस्या से निजात पाई जा सकती है। भांप जमने की स्थिति में गाड़ी के विन्डो के शीशे खोल लेने चाहिए, ऐसा करने से शीशे पर जमने वाली भांप कम हो जाती है।गाड़ी का हीटर सबसे प्रभावीफ्रंसग्लास पर जमने वाली भांप को अगर तुरंत हटाना है तो इसका सबसे अच्छा उपचार गाड़ी में लगा हुआ हीटर है। विंडस्क्रीन पर जमने वाली भांप को हीटर चलाकर हटाया जा सकता है। हीटर चलाने के साथ फैन के डायरेक्शन को विंडस्क्रीन कर तरफ करने से कुछ ही सेकंड में भांप छूमंत्र हो जाती है।