राज्यवायरल न्यूज़

सीएम पुष्कर की विधानसभा सीट से बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर

Pb

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने आगामी 15 अक्टूबर को डा.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में प्रस्तावित एक दिवसीय रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रोजगार मेले के सफल संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए वे वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करें। उन्होंने सिडकुल आरएम से कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार के अवसर देता है और युवा योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त करता है, इसलिए रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेहतर कंपनियों को प्रतिभाग कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें। उन्होंने सेवायोजन अधिकारी चम्पावत राजेश दुर्गापाल को रोजगार मेले का पोस्टर, पंपलेट, फ्लेक्सी, बैनर, प्रचार वाहन आदि के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से भी अधिक से अधिक युवाओं को फोन कर जानकारी देने को कहा, जिससे आयोजित होने वाले रोजगार मेले का बेहतर परिणाम आ सकें।

उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को शिक्षा विभाग, ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क एवं समन्वय बनाकर रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों के प्रतिभाग करने हेतु सहयोग लेने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों को पूरा कर रोजगार मेले को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पॉलीटेक्निक, आईटीआई के प्राध्यापकों, अध्यापकों से समन्वय/संपर्क कर उन्हें स्वयं रोजगार मेले में युवाओं के साथ प्रतिभाग करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी एकता पंजवानी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र दीपक मुरारी, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, एई पीडी पीडब्ल्यूडी एसके सक्सेना, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी आदि मौजूद रहे। साथ ही आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया आदि वर्चुवाली जुड़े रहे। जिलाधिकारी ने जनपद के बेरोजगार युवाओं से लगने वाले रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर लाभ लेने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram