
Pb
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोट वाले बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोट वाले बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश के अंदर चाहे धर्म की बात हो या अर्थव्यवस्था की बात हो, सभी कार्य पूरी तरह से अभूतपूर्व है।
उनका कहना था कि जो भी जरूरी होगा सरकार उस दिशा में जरूर काम करेगी। सीएम धामी केजरीवाल पर सीधा निशाना लगाने से बचते नजर आए। लेकिन, भाजपा और कांग्रेस समेत कई दलों ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेने से भी नहीं चूके हैं। मालूम हो कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नोटों पर श्री गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पीएम मोदी से की है।
केजरीवाल का कहना था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी। केजरीवाल के इस सुझाव के बाद विवाद भी बढ़ता जा रहा है। धामी का कहना है कि पूरे विश्वभर में भारत की अलग से पहचान बन रही है। विदेशों में भी भारत के देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। सीएम धामी के अनुसार, देश के कई राज्यों में विकास की कई योजनाएं शुरू की गईं हैं। सीएम धामी ने कहा कि गरीब तबके के लोगों को ध्यान में रखकर विशेषकर कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि पीएम मोदी के हाल ही में हुए दौरे में उन्होंने केदारनाथ रोपे का भी शिलान्यास भी किया था