हल्द्वानी में रुके 18 घंटे सीएम धामी रुके काम को देख कर हुए सख्त ,और कहां आमजन को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
Pb
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में आने का पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था। अचानक दोपहर में प्लान बना और पहुंच गए। वह शहर में 18 घंटे रूके। इस दौरान वह शहर के हर छोर तक पहुंचे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में आने का पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था। अचानक दोपहर में प्लान बना और पहुंच गए। वह शहर में 18 घंटे रूके। इस दौरान वह शहर के हर छोर तक पहुंचे। समस्याएं सुनी, समझी और कई लंबित योजनाओं से भी अवगत हुए।
सीएम ने चोरगलिया सड़क के गड्ढे देखे। इसक साथ ही उन्होंने चार वर्षों से लंबित नगर निगम से नवाबी रोड नहर कवरिंग, जगदंबा नगर में कई महीनों से सड़क निर्माण न होने की स्थिति देखी। आइएसबीटी, रिंग रोड व अंतरराष्ट्रीय जू जैसे मामले भी उनके सामने उठे। वर्षों से ठप पड़ी एचएमटी परिसर पहुंचे तो कुमाऊं के लोगों के लिए इलाज का सबसे बड़ा केंद्र एसटीएच भी पहुंच गए।
लोगों को एचएमटी वाली जगह में बेहतर परियोजना की उम्मीद है। 50 प्रतिशत से अधिक डाक्टर व अन्य स्टाफ के अतिरिक्त महत्वपूर्ण उपकरणाें आदि सुविधाओं के लिए जूझ रहे एसटीएच की हकीकत भी जान गए। कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से जुड़ी इन महत्वपूर्ण योजनाओं का संज्ञान लेने से शहरवासियों की युवा सीएम से उम्मीद बढ़ गई है। उपनल कर्मचारियों ने सीएम को सुनाई अपनी व्यथा
उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन भट्ट ने कर्मचारियों की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 15-20 वर्षों से सेवारत कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन उपलब्ध कराया जाए।एचएमटी के इस जमीन का भी होगा उपयोग
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सीएम को बताया कि 45.33 एकड़ जमीन राज्य सरकार को हस्तांतरित हो गई है। 33 एकड़ जमीन वन विभाग की है और 13.7 एकड़ जमीन राजस्व की है। नया प्लान करने में इस जमीन का भी सदुपयोग किया जा सकता है।