
Pb
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस पार्टी को पहले ही देश की जनता ने नकार दिया है। विकास कार्यों को तय समयसीमा पर पूरा करना चुनौती है ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस पार्टी को पहले ही देश की जनता ने नकार दिया है। लोगों को पता चल गया है कि कांग्रेस पार्टी विकासरोधी है। आम आदमी पार्टी-आप पर भी जमकर हमला बोलते हुए सीएम धामी का कहना था कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों में ‘आप’खाता भी नहीं खोल पाई थी।
दिल्ली में भी लोगों को जल्द ही ‘आप’ की सच्चाई पता चल जाएगी। हिन्दुस्तान शिखर समागम में बोलते हुए सीएम धामी का कहना था कि चाहे 2014 हो या फिर 2017 के लोकसभा चुनाव हो, देश के लोगों ने कांग्रेस सहित अन्य दलों को नकार दिया था। दावा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) को ही बहुमत मिलेगा
कहा कि 2022 के हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की डबल इंजर सरकार बनने जा रही है। सबसे पहले देश है, द्वितीय स्थान पर पार्टी, और फिर हम खुद’, सीएम धामी। कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। धामी के अनुसार, पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है।
चाहे हर नल जल की बात हो, या फिर ऑल वेदर रोड बनाने की बात हो, पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में विकास कार्यों को पहले से भी ज्यादा दोगुनी गति मिली है। कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी के संक्रमण से बचाव को टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में से एक है।
सीएम धामी ने साफतौर से कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सीएम धामी का कहना था कि कोरोनाकाल के बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा किसी भी चुनौती से कम नहीं थी, लेकिन उत्तराखंड सरकार की कारगर प्लानिंग की वजह से देश-विदेश से 45 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा की है।
कांग्रेस या आप नहीं, भाजपा के लिए विकास चुनौती
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस या ‘आप’ भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है, बल्कि विकास कार्यों को तय समयसीमा पर पूरा करना सरकार के लिए चुनौती है। कहा कि सभी नोडल एजेंसियों को सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक किया जाए।
चेताया कि ढिलाई करने पर सरकार की ओर से सख्त काईवाई की जाएगी। सीएम धामी का कहना था कि पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति तीन माह के भीतर बनायी जाएगी। उत्तराखंडमें पशु पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य पशु धन मिशन की शुरुआत की जाएगी।
घरेलू उत्पाद पर विशेषतौर से होगा फोकस
उत्तराखंउ सरकार ने तय किया है कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को वर्ष 2027 तक दोगुना किया जाएगा। राज्य के संशाधनों के समुचित उपयोग और आय के स्रोतों का चिन्हीकरण करते हुए सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु शीघ्र ही एक सलाहकार फ़र्म का भी चयन किया जाएगा। प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने हेतु और निवेशकों को आकर्षित करने हेतु तीन माह के भीतर सरलीकृत लघु जल विद्युत नीति और सौर ऊर्जा नीति बनायी जाएगी।
200 स्कूलों को रूपांतरित किया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु रूपांतरण कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष दो सौ विद्यालयों को रूपांतरित किया जाएगा तथा अगले पाँच वर्षों में एक हज़ार विद्यालयों को सुदृढ़ किया जाएगा।
यह कार्य अन्य विद्यालयों में चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रम से अतिरिक्त रूप में किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर एवं हिमांचल प्रदेश की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भी कम मूल्य वाली फसलों के स्थान पर उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि फसल उत्पादकों की आय को बढ़ाया जा सके।
अंकिता हत्याकांड पर दुख, होगी कठोर कार्रवाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में आगामी पांच वर्षों में दस हज़ार महिला तथा महिला समूहों को उद्यमी बनाने का लक्ष्य हमने तय किया है। इसके तहत कोई भी महिला तथा महिला समूह ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगा सकेगा।
प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए ’गौरा शक्ति’ एप शीघ्र लांच किया जायेगा। इसके माध्यम से हमारी बहन-बेटियां अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगी और पुलिस सुरक्षा के घेरे में आ जाएंगी। राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बेहतर विपणन व्यवस्था और सुविधा के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
पीएम के मार्गदर्शन में संवर रहा उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड वर्ष 2025 तक अग्रणी राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। सीएम ने उत्तराखंड निर्माण के साथ ही औद्योगिकरण की नींव रखने का श्रेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दिया। साथ ही कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाव व केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के चारधाम, न सिर्फ आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं बल्कि हमारी आर्थिकी की भी बुनियाद हैं। इस वर्ष 45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए आए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर काम हुआ है।