Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़

भारत में लांच हुई 1 लीटर में 50 किलो मीटर चलने वाली कार ,पूरा परिवार आ जायेंगा गाडी में

अक्सर जब भी हम कार खरीदने का सपना देखते हैं तो कार खरीदते समय हमारे दिमाग में उस कार की माइलेज को लेकर काफी चिंता होती है। आज के समय में जब पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान को छू रही है तो ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह ऐसा वाहन खरीदे जिसका माइलेज उसके जेब पर अतिरिक्त भार ना डालें। ऐसे में हम ज्यादा माइलेज वाले वाहनों को खरीदने की इच्छा रखते हैं परंतु ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई कार का माइलेज अपनी सुविधा के हिसाब से मिल जाए।

 

यदि भारत में लांच होने वाली कार की बात की जाए तो ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जिनकी कुछ कार बहुत ही अच्छा माइलेज देती है। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी की कार टॉप लेवल की कार होती है। माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं। हम जानते हैं कि मारुति सुजुकी के द्वारा लांच की गई स्विफ्ट डिजायर का माइलेज बहुत ही बढ़िया हुआ करता था।

 

यह कार थी माइलेज के मामले में सुजुकी की शान

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर कार का माइलेज काफी अच्छा था। यह कार 1 लीटर में 24 किलोमीटर तक का माइलेज देती थी। ऐसे में लोगों का झुकाव अधिक से अधिक स्विफ्ट डिजायर की तरफ बढ़ता चला गया। लोग इस कार को वैल्यू फॉर मनी भी कह कर पुकारने लगे। वही इस कार की कीमत 6 लाख से 9 लाख के बीच में रही। परंतु इससे भी अच्छा माइलेज देने वाली कार लांच की गई जिसका नाम Volvo xc 90 है।

 

 

 

ज्यादा माइलेज वाली नई कार लांच

ऐसा दावा किया गया है कि लांच की गई यह Volvo xc 90 कार 42 KM प्रति लीटर माइलेज दे सकती है। यह कार एक प्रीमियम एसयूवी मॉडल है जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। वही इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह कार आपको 1.31 करोड़ रुपए में प्राप्त हो जाएगी। इस कार के पिकअप की बात की जाए तो यह केवल 5 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। ऐसे में कीमत भले ही इस कार की अन्य कार के मुकाबले ज्यादा हो परंतु माइलेज के मुकाबले में भी यह कार अन्य कार के मुकाबले बहुत ज्यादा है।