Friday, November 22, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम पुष्कर के प्रयास से , उत्तराखंड में यहां पहली बार शुरू हुई बस सेवा, बस देखकर खुशी से झूम उठे ग्रामीण

Pb

Bus Service Uttarakhand: उत्तराखंड के रामनगर और सल्ट क्षेत्र के बीच बस सेवा शुरू हो रही है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यहाँ के यात्रियों को बस सर्विस की सुविधा मिल गयी है अब यात्री इन दोनों जगहों के बीच यात्रा कर सकते हैं।

जी हां, पहली बार कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात सहकारी समिति की बस सेवा रामनगर से शशिखाल-तराड़ मार्ग पर शुरू हुई है। इस बीच बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक महेश जीना का आभार व्यक्त किया है। जब बस पहली बार गांव की सड़क पर पहुंची तो ग्रामीणों ने चालक-परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया

बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को टैक्सियों में ज्यादा किराया न देकर आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी। कल जैसे ही बस रामनगर से निकलकर शशिखाल-तराड़ मार्ग पर चल पड़ी, क्षेत्रवासी बहुत खुश हुए। जब बस ताराड़ पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर को माला पहनाकर और नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया। Bus Service Uttarakhand

आपको बता दें इस बस सेवा के शुरू होने से तराड के आसपास के 12 से अधिक गांवों में पांच हजार से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिल सकेगा.बताया गया कि यह बस पहले दिन शाम चार बजे रामनगर से चलेगी और दूसरे दिन सुबह सात बजे रामनगर के लिए रवाना होगी। Bus Service Uttarakhand