राज्यवायरल न्यूज़

जीत गयी पार्वती , मैच विनर बने पुष्कर

Pb

bageshwar parwati das पहले प्रदेश जीता फिर चम्पावत में बम्पर वोटों से विजयी हुए धामी लेकिन बागेश्वर उपचुनाव की जीत ने बता दिया कि एक साल पहले वाली लहर आज भी पहाड़ों में बह रही है। हालाँकि जीत वैसी नहीं मिली जैसा पार्टी दावा कर रही थी लेकिन जीत तो जीत है। अब एक बार फिर चर्चा हो रही है जीत के पीछे के उस चाणक्य और युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा के रणनीति और मेहनत की जिसने सीएम धामी और पार्टी के लिए दोबारा बागेश्वर में कमल खिलाया है।

 

 

 

धामी के भरोसे पर फिर खरे उतरे बहुगुणा bageshwar parwati das

बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम आ चुका है, बागेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी वसंत कुमार को 2810 वोटो से हराकर उपचुनाव में विजय प्राप्त की, जीत के बाद उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किया जा रहे चहुमुखी विकास से जनता प्रभावित है।उन्होंने भाजपा संगठन की मुखिया महेंद्र भट्ट और सौरभ बहगुणा जैसे कुशल चुनावी रणनीतिकार को दिया है जिनके बेहतरीन मैनेजमेंट से ये कांटे की टक्कर जीत में तब्दील हो सकी है।

 

सौरभ बहुगुणा ने बड़ी विनम्रता से इस जीत पर बागेश्वर की जनता का आभार जताते हुए सरकार और सीएम धामी के काम को मुख्य वजह बताई है। उन्होंने कहा कि आज की जीत ने प्रमाणित किया है कि बागेश्वर की जनता भाजपा पर पूरी तरह से विश्वास करती है,… मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बागेश्वर के वोटरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वर्गीय चन्दनराम दास के विजन , प्रोजेक्ट और विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram