Sunday, November 24, 2024

मनोरंजनवायरल न्यूज़

Muzaffarnagar 10 दिसम्बर से 05 जनवरी तक जनपद में होगा नुमाईश का आयोजन- मुख्य विकास अधिकारी*

10 दिसम्बर से 05 जनवरी तक जनपद में होगा नुमाईश का आयोजन- मुख्य विकास अधिकारी*

*10 दिसम्बर से 05 जनवरी तक जनपद में होगा नुमाईश का आयोजन- मुख्य विकास अधिकारी*

 

*नुमाईश में कृषि, उद्योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमो से ओत प्रोत कार्यक्रमों का होगा आयोजन- मुख्य विकास अधिकारी*

 

मुजफ्फरनगर-मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार व जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश के सम्बन्ध में स्थाई सदस्यो, कोर कमेटी के सदस्यों, कार्यक्रम आयोजको व सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षो में जनपद में लगने वाली ऐतिहासिक जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाईश का हवन पूजन के साथ विविधत शुभारम्भ 10 दिसम्बर को नुमाईश ग्राउड मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी मे अलग अलग दिनो मे सुबह व सांय के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे और उन्होने सभी संबंधित अधिकारियो को कार्यक्रमो को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। प्रदर्शनी नुमाईश मे इन प्रोग्रामो की रहेगी झलक

सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, माॅडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, एक शाम (रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट आॅफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लाॅफ्टर शो, चित्रकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट, पुरस्कार वितरण/समापन।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी मे आने व जाने के दौरान सडकों पर उचित लाईट व्यवस्था की जायेगी। और कहा उपस्थित सभी आयोजक/संयोजक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने अपने रूप रेखा उपलब्ध करा दे।

 

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि नुमाईश/प्रदर्शनी के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था होगी जिससे की नुमाईश को खुश नुमा माहौल में समपन्न कराया जा सके। नुमाईश सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मे समपन्न कराई जायेगी ओर नुमाईश के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी।

बैठक में नुमाईश कोर कमेटी, स्थाई सदस्यो सहित आयेाजक, संयोजक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।