मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद और विधायकों से बंटवाएंगे तेल, नमक और चना, जानें कब से होगा वितरण
Oil Salt Gram Distribution विधानसभा चुनाव करीब है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त खाद्यान्न के साथ खाद्य तेल नमक और चना वितरण कराने की घोषणा कर चुके हैं। इस महीने की 12 तारीख से वितरण शुरू करने की तारीख तय कर दी गई है।बरेली, जेएनएन। Oil Salt Gram Distribution : विधानसभा चुनाव करीब है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त खाद्यान्न के साथ खाद्य तेल, नमक और चना वितरण कराने की घोषणा कर चुके हैं। इस महीने की 12 तारीख से वितरण शुरू करने की तारीख तय कर दी गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में सांसद, विधायक से वितरण की शुरूआत कराई जाएगी। गेहूं, चावल और रिफाइंड की आपूर्ति तो मिल चुकी है, लेकिन नमक और चना की आपूर्ति अभी नहीं मिल पाई है।मुफ्त में वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न वितरण के पीछे सरकार की मंशा आगामी विधानसभा चुनाव में कार्डधारकों को प्रभावित करना है। वितरण के लिए मंगाए गए बैग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी हुई है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव की आचार संहिता लग सकती है। इसलिए कोशिश यह की जा रही है कि इस महीने मुफ्त खाद्यान्न वितरण कराने के साथ जनवरी के पहले सप्ताह में भी मुफ्त खाद्यान्न के साथ तेल, नमक और चना का वितरण करा दिया जाए।शासन का फरमान तो जारी हो चुका है, लेकिन जिला प्रशासन के सामने दिक्कत यह है कि अभी तक वितरण के लिए पर्याप्त सामग्री की आपूर्ति ही नहीं मिल सकी है। उच्चाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके दिशा निर्देश दिए हैं कि उपलब्ध खाद्य सामग्री का 12 दिसंबर को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण शुरू करा दिया जाए। इसकी तैयारी को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने पूर्ति निरीक्षकों और एसएफसी के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शाम को मीटिंग कर कार्ययोजना तय की।बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर जिन वस्तुओं की आपूर्ति नहीं मिल सकी है मिल जाएगी। दिक्कत यह आएगी कि नई व्यवस्था के हिसाब से कोटेदार की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाना हैं, लेकिन समय कम होने से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय पर वितरण कराया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण कराने की तैयारी कर ली गई है। हर कार्डधारक को खाद्यान्न के साथ तेल, नमक और चना मुहैया कराया जाएगा।