राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

मार्च 2022 से शुरू लगेंगे हर घर में स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग ने की तैयारी

जबलपुर। शहर में कुछ बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं को स्मार्ट बिजली मीटर की स्मार्ट व्यवस्था दी जा रही है। बिजली कम्पनी अब घरेलू उपभोक्ताओं को भी यह व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। जिले में यह व्यवस्था मार्च, 2022 में शुरू होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी यह चिह्नित नहीं किया गया है कि किस क्षेत्र से यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।कवायद: बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के बाद अब घरेलू उपभोक्ता होंगे शामिलशहर में करीब 3.5 लाख बिजली उपभोक्ता जानकारी के अनुसार शहर में करीब 3.5 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। बिजली की खपत के लिए स्मार्ट मीटर रीडिंग की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन बिजली कम्पनी अभी तक स्मार्ट ऐप तैयार नहीं कर सकी है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी का दावा है कि मार्च 2022 से उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसी दौरान उन्हें यह सुविधा भी मिलेगी। अभी इस पर काम किया जा रहा है।9.5 लाख मीटर खरीदे जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 9.50 लाख स्मार्ट मीटर खरीद रही है। इसके लिए टेंडर कॉल कर दिए गए हैं। मार्च, 2022 में मीटर आने के साथ इनकी बदली शुरू हो जाएगी। फिलहाल बिजली कम्पनी ने 15 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। ये वे उपभोक्ता हैं, जिनका लोड 10 किलोवाट से ज्यादा है।अभी पायलट प्रोजेक्ट लागू अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी स्मार्ट मीटर उपलब्ध होने के साथ यह व्यवस्था उपलब्ध होगी। अभी इस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में बैठक लेकर गाइड लाइन बनाएंगे। जानकारी ले रहे हैं। विपिन धगट, सीएसएंडए, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी

Leave a Response