Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

BOB Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा में आई बंपर भर्ती, आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Bank Of Baroda Recruitment 2021, BOB Recruitment 2021: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.नई दिल्ली

Bank Of Baroda Recruitment 2021, BOB Recruitment 2021: बैंक ऑफ बडौदा (Bank Of Baroda) में आईटी ऑफिसर (IT Jobs) और आईटी प्रोफेशलन के कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. अगर आप आईटी जॉब्स खोज रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन में इस नौकरी से जुड़ी हर जानकारी विस्तार में शेयर की गई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास AICTI/UGC से मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग में बीटेक, बीई, एमटेक या एमई की डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ होनी चाहिए. आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. लिहाजा इसके बाद नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा. अप्लाई करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते हैं तो इसके लिए तुरंत अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा.इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन में क्लिक करना होगा. अब एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. अब आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लॉगिन कर अपना अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इस तरह आसानी से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 

इस पद पर अप्लाई करने के लिए देना होगा इतना आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से बैंक द्वारा फीस के नाम पर 600 रुपये लिए जा रहे हैं. उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹100 ही है.उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छे पढ़ लेना जरूरी है. क्योंकि एक बार आवेदन फीस जमा होने के बाद यह वापस नहीं होगा. ऐसे में किसी तरह की गलती उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है.