Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

नाहन स्थित डाइट संस्थान में समग्र शिक्षा सिरमौर के तहत जिलास्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन किया गया। बच्चों ने 9 विधाओं में हिस्सा लेकर जहां कमाल की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में समग्र शिक्षा सिरमौर के तहत जिलास्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन किया गया। इस कला उत्सव में जिलाभर से आए स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला के 14 शिक्षा खंडों से आए बच्चों ने 9 विधाओं में हिस्सा लेकर जहां कमाल की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कला उत्सव में 85 स्कूली बच्चों ने एकल, शास्त्रीय, लोकनृत्‍य व चित्रकला आदि विधाओं में हिस्सा लिया। इसके साथ साथ कई छात्रों ने मॉडल भी पेश किए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे। डाइट नाहन के प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन किया जाता है।स्कूल, खंड के बाद अब जिला स्तर पर यह उत्सव आयोजित किया गया। इस यहां से चयनित 9 विधाओं के विजेता छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी जिला से तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में हिस्सा लिया था। इस मौके पर विभिन्न शिक्षा खंडों से प्रतिभागी बच्चों के साथ आए शिक्षक व डाइट नाहन का स्टाफ भी मौजूद रहे।